अलीगढ़ वाया रामघाट मार्ग पर शुक्रवार तड़के इंडेन गैस कंपनी का नरौरा की ओर आ रहा एलपीजी से भरा कैप्सूल टैंकर परमाणु संयंत्र के गेट के निकट ग्राम नंदपुर पर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर से एलपीजी के हल्के रिसाव के कारण क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
सूचना पर आनन फानन में पुलिस और एनएपीएस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रामघाट और नरौरा पुलिस ने दोनों ओर से सड़क पर यातायात को डायवर्ट किया।नरौरा परमाणु संयंत्र के गेट के निकट स्थित निबाड़ी बांगर के माजरा नंदपुर गांव के मोड़ पर गुजरात से आ रहा एलपीजी से भरा 22 टायरा कैप्सूल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।
वाहन से एलपीजी के रिसाव की आशंका से लोगों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने केबिन में फंसे चालक इरफान निवासी सिरसा थाना मलरनार डूंगर, सवाई माधोपुर राजस्थान को निकाल लिया। चालक को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई।