गढ़मुक्तेश्वरः तेज रफ़्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

जिले से सटे गढ़मुक्तेश्वर में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को गढ़मुक्तेश्वर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस जोरदार टक्कर से ऑटो में बैठे  सवारी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं चार घायलों का इलाज चल रहा है।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं घायलों के परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है।