पटरी पर दौड़ी देश की पहली निजी ट्रेन तेजस

देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन तेजस शुक्रवार को पटरी पर दौड़ी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस देश की पहली निजी ट्रेन हैं। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित तेजस पूर्णत: वातानुकूलित ट्रेन है। फ्लाइट जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन का अधिकारिक शुरूआत शनिवार से होगी।
गाजियाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म तीन पर पहली तेजस ट्रेन दोपहर को पहुंची। यात्री ट्रेन को देखने के लिए काफी उत्साहित दिखे। गाजियाबाद में स्टॉपेज होने से यहां से लखनऊ और कानपुर जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। गाजियाबाद से लखनऊ प्रतिदिन एक हजार यात्री सफर करते हैं। साथ कम समय व आकर्षक सुविधाओं के कारण आसपास के जिलों गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ के यात्री को भी नई तेजस ट्रेन का लाभ मिलेगा। ट्रेन लखनऊ से दिल्ली का सफर छह घंटे पंद्रह मिनट में तय करेगी। लखनऊ से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी। गाजियाबाद में ट्रेन में 11 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी। 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में दिल्ली से तीन बजकर 35 मिनट पर चलकर गाजियाबाद चार बजकर नौ मिनट पर पहुंचेगी। ट्रेन का गाजियाबाद में दो मिनट का स्टॉपेज होगा।
इनसेट
कहां से कहां समय कि राया (एक्जीक्यूटिब) किराया ( चेयर कार)
लखनऊ- गाजियाबाद 5 घंटेे 35 मिनट 2310 1125
गाजियाबाद - लखनऊ 5 घंटे 56 मिनट 2450 1280
गाजियाबाद समय
लखनऊ से आने का सुबह 11:45
लखनऊ को जाने का शाम 4:09
आते वक्त मिलेगा ब्रेकफास्ट, जाते वक्त डीनर
अगर आप लखनऊ से गाजियाबाद आ रहे हैं तो आपके ब्रेकफास्ट भी सर्व किया जाएगा। वहीं, अगर शाम को गाजियाबाद से लखनऊ के लिए तेजस ट्रेन पकड़ते हैं तो आपको डीनर भी सर्व किया जाएगा। इसलिए गाजियाबाद से लखनऊ जाने का किराया थोड़ा महंगा रखा गया है। तेजस में सफर करते वक्त आप किसी दफा चाय - कॉफी का आनंद ले सकते हैं। सबसे खास बात प्लेन की तरह यहां पर भी आपको सीट पर खाने-पीने का समाना सर्व होगा। बस आप ऑर्डर करेंगे तो कुछ ही देर में आपकी सीट पर ब्रेक फास्ट, डीनर, चाय, कॉफी व पानी की बोतल (ट्रेन) होस्टेस द्वारा सर्व कर दी जाएगी। ट्रेन में न्यूज पेपर से लेकर मैगजीन तक पढ़ने को मिलेगी। हर सीट के पीछे एलईडी डिस्पेल लगी है, जिस पर अपनी मनपसंद के गाने सुन सकते हैं, फिल्म देख सकते हैं या फिर सर्च भी कर सकते हैं। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं।
ट्रेन में हैं लाजवाब सुविधाएं
कानपुर से पत्नी रेखा के साथ आए आरपी सिंह तेजस में पहली यात्रा के बाद काफी खुश दिखें। उनका कहना था कि ट्रेन में लाजवाब सुविधाएं हैं। आरामदायक सीट हैं, जिन पर सुकून के साथ बैठ सकते हैं। सुरक्षा से लेकर खानी-पीने तक का विशेष ख्याल रखा गया है। ऊपर से कम समय में निर्धारित दूरी को तय कर रही है, जो सबसे बड़ी बात है।
अरुणा गोयल को किया गया सम्मानित
गाजियाबाद में उतरी कानपुर के शांतिनगर की अरुणा गोयल तेजस में करंट टिकट लेकर यात्रा करने वाली पहली यात्री बनी। इसके लिए उनको आईआरसीटीसी ने सम्मानित किया। वह यात्रा से काफी खुश नजर आई। उनका कहना है कि सुरक्षा व सुविधाओं दोनों दृष्टि से ट्रेन अच्छी है। अगर ट्रेन में अच्छी सुविधाएं मिलें और ट्रेनों का समय बेहतर हो तो उन्हें कारपोरेट या किराया से कोई समस्या नहीं है।