आगामी 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से जिला कचहरी, जिला एवं सत्र न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जनपद के जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा के निर्देशन में किया जाएगा।
इस लोक अदालत में वादकारी दीवानी, फौजदारी के छोटे मामले, मोटर एक्सीडेंट क्लेम, बैंक रिकवरी, मोटरयान चालान, पारिवारिक विवाद, उत्तराधिकारी विवाद आदि मामलों का निस्तारण व सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाएगा।