जानिए क्यों गुलशन की पत्नी ने खत्म किया था मायके से रिश्ता, भाई की मौत पर भी नहीं गई

इंदिरापुरम में हुई पांच मौतों के मामले में आरोपी साढ़ू राकेश को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है कि गुलशन की पत्नी परमीना ने अपने मायके से सभी रिश्ते खत्म कर लिए थे। वह पांच सालों से अपने मायके नहीं जा रही थी


कपड़ा कारोबारी गुलशन और साढू राकेश में विवाद होने के बाद पत्नी परमीना के मायके वालों से भी रिश्ते खत्म हो गए थे। थाने पर पहुंचे मृतका परमीना के भाई ने इस बात की जानकारी दी। उनका कहना था कि दोनों ही उनकी बहनें थीं। वह किसी भी तरफ बोलते तो वह गलत ही साबित होते। इसके चलते करीब पांच वर्षों से बहन परमीना घर तक नहीं आती-जाती थीं।