एसी कोच से महिला का बैग झपटकर भागा बदमाश

निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन के रवाना होते ही बदमाश एक महिला का बैग झपटकर फरार हो गया। महिला सपरिवार कटरा जा रही थी। कटरा स्टेशन पर महिला की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज की गई। वहां से शिकायत आने के बाद निजामुद्दीन रेलवे थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस के अनुसार ललितपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली लक्ष्मी उदैनिया फरवरी माह में अपने परिवार के साथ झांसी से कटरा जा रही थी। वह जबलपुर से कटरा जाने वाली ट्रेन के एसी कोच में सवार थी। निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन के रवाना होते ही कोच में सवार एक बदमाश ने गैलरी का दरवाजा खोल दिया जबकि दूसरे बदमाश ने लक्ष्मी का बैग झपटकर चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। वह दोनों बदमाश फरार हो गए। कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद महिला ने रेलवे पुलिस से घटना की शिकायत की। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि बैग में दस हजार रुपये के अलावा वापसी का टिकट और कागजात के अलावा पैन कार्ड व आधार कार्ड था।