एटीएम कार्ड का क्लोन कर ठगी करने वाले रोमानियन नागरिक को पुलिस ने दबोचा

दक्षिण दिल्ली के पॉश ग्रेटर कैलाश इलाके में 40 से ज्यादा लोगों के एटीएम कार्ड क्लोन कर उनके बैंक खातों से लाखों रुपये की हेराफेरी करने वाले विदेशी ठग को जिले के साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। इस आरोपी की पहचान रोमानियन नागारिक क्लाड्यू कोसमिन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से आठ क्लोन कार्ड, एक लैपटॉप और स्पाई कैमरे के अलावा क्लोन तैयार करने का अन्य सामान भी बरामद किया है।


दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों ग्रेटर कैलाश निवासी जगरत अग्रवाल नामक शख्स ने खाते से रकम गायब होने की शिकायत की थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि एटीएम उसकी जेब में था और किसी ने उसके खाते से रकम उड़ा ली। इस तरह 35-40 लोग पुलिस के पास पहुंचे। लोकल पुलिस ने मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। बाद में मामले की छानबीन जिले के साइबर सेल को सौंप दी गई। जांच में पुलिस को पता चला कि वारदात में रोमानिया के गैंग का हाथ है। आरोपी साकेत इलाके में आते-जाते रहते हैं।
सूचना के बाद पुलिस ने 14 मार्च को आरोपी को साकेत इलाके से दबोचा लिया। आरोपी ने बताया कि वह पिछले काफी समय से भारत आता-जाता रहता है। वह अपने गैंग के अन्य लोगों के साथ मिलकर सूनसान जगह स्थित एटीएम को निशाना बनाता है। वहां पर स्किमिंग डिवाइस लगा दी जाती है। इसकी मदद से ट्रांजेक्शन करने आए शख्स के कार्ड का डाटा आसानी से डिवाइस में आ जाता है। इसके बाद स्पाई कैमरे से पीड़ित का पासवर्ड पता कर नया कार्ड तैयार कर पीड़ितों के खाते से रुपये निकाल लिये जाते हैं।